निंबाहेड़ा में स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकीय चिकित्सक 3 हजार रुपये रिश्वतलेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में स्त्री रोग विशेषज्ञ राजकीय चिकित्सक 3 हजार रुपये रिश्वत
लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
जयपुर, (निम्बाहेड़ा).सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये डॉ.अन्नपूर्णा शुक्ला स्त्री रोग विशेषज्ञ, राजकीय चिकित्सालय, निम्बाहेडा, जिला चित्तौड़गढ़ को परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त
चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की चित्तौडगढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकाय दी गई कि उसकी पत्नी के प्रसव ऑपरेशन की एवज में डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला स्त्री
रोग विशेषज्ञ, राजकीय चिकित्सालय, निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ़ द्वारा 4 हजार रुपये
रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला स्त्री रोग विशेषज्ञ, राजकीय चिकित्सालय, निम्बाहेड़ा, जिला
चित्तौड़गढ़ को परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपिया से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण
दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।
This Dude Creates Bitc0in Out Of Thin Air [CRAZY]
I didn’t believe it either at first…
Until i saw it works in action >> https://ext-opp.com/Coinz
You see, Bitc0in and the entire Crypt0 market is about to go through the rough…
Some smart people will get in now, and make massive gains,
And some will stand and watch people make money…
Ultimately, I want you to get in now…
But here is the issue…
If you put any kind of money in it now, it would be a huge risk.
Especially if you put in money that you can’t afford to lose…
But what my friend, Seyi, did is insane…
He created the world’s first AI app that literally generates Bitc0in and ETH out of thin air…
All you need to do is just connect your wallet, and that’s it…
– You don’t need to analyze the market
– You don’t need mining equipments
– You don’t need to trade
– And you don’t need to invest even a penny
To create your account with Coinz, and start receiving daily Bitc0in & etheruem for 100% free click here >> https://ext-opp.com/Coinz
But don’t delay, because the price of Coinz will double very soon…
Cheers