जलदाय विभाग में नौकरी का झांसा देकर 17 लाख रूपये से अधिक हड़प लिए
निम्बाहेड़ा कोतावली थानाअंतर्गत गुरुवार को एक रिपोर्ट दर्ज करते हुए परमेश्वर सुथार ने बताया की करीब छ : माह से मेरे बेटे व बेटी को जलदाय विभाग में नौकरी का झांसा देकर 17 लाख रूपये से अधिक हड़प लिए।
ए एस आई धुला राम ने बताया परमेश्वर सुथार पुत्र मन्ना लाल सुथार निवासी कोटड़ी कला पंचायत समिति निम्बाहेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह परिवार के साथ 2022 दिसम्बर माह में उज्जैन दर्शन करने गए थे। जहां हमारी मुलाकात रूद्र प्रताप पुत्र मुन्ना लाल हरिजन निवासी भोपाल मध्य प्रदेश से हुई। रूद्र प्रताप ने कहा भोपाल शासकीय कार्यालय में मेरी बहुत बढ़िया पहचानने और मैंने कई लोगों की नौकरी लगा दी है। वहां पर हमारे को तीन चार जनों से बात भी करवाई। जिससे हमें विश्वास हो गया कि यह बड़े विभाग में चलती है। मैंने भी मेरे पुत्र रवि व बेटी वंदना को जलदाय विभाग में नौकरी दिलाने की बता मान ली। जिसके बाद मैंने शुरू में तो डॉक्यूमेंट भेजें मेरे बेटे और बेटी के 15 दिन तक कोई रिप्लाई नहीं आया। उसके बाद उसने मुझसे कहा कि कुछ पैसे लगेंगे जिस पर मैंने कहा कि परिवार से पूछता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास करा कर बोल आपके साथ कोई फर्जीवाड़ा नहीं होगा। और उसने मेरे को एक बैंक अकाउंट नंबर दिए जिसमें मुझे बताया गया कि भोपाल मध्य प्रदेश में मेरी बहुत बढ़िया जान पहचान है। मैंने कई यों को नौकरी लगा दिया है। आपके बेटा बेटी को भी नौकरी लग जायेगी।
जिसके बाद परमेश्वर को विश्वास होने पर उसने सबसे पहले 10 दिसम्बर 2022 से लेकर 18 मार्च 2023 तक मेरे दुवारा 60 बार खातो से अलग अलग तारीखों व नगद 374000 रूपये व खातों में 1345950 रूपये डाले गया। कुल 17,19,950 रूपये खातो में पैसे मुझसे ले लिए। वह ज़ब भी नौकरी की बात बोलता तो वह बोलत समय लगेगा। अधिकारियों के पास आपकी फाइल गई हुई है नौकरी 100 प्रतिशत लग जायेगी।