सतना.लोकायुक्त टीम ने रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय में चकदही हल्का पटवारी अनिल वर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने यह रिश्वत जमीन का सीमांकन करने के एवज में ली थी। इससे पहले वह किसान से 12 हजार रुपए ले चुका था। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चकदही निवासी किसान कमलेन्द्र कुमार पांडेय ने जमीन के सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था, लेकिन सीमांकन नहीं हो रहा था। पटवारी अनिल वर्मा से संपर्क करने उसने 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। किसान ने 12 हजार रुपए दे भी दिए थे, इसके बाद भी पटवारी टालमटोल कर और रुपए देने के लिए दबाव बना रहा था। कमलेन्द्र पांडेय ने इसकी शिकायत लोकायुक्त इकाई रीवा में की। जांच में शिकायत सही मिलने पर लोकायुक्त एसपी ने कार्रवाई के लिए टीम गठित की। मंगलवार को तय समय पर कमलेंद्र पांच हजार रुपए लेकर पहुंच गया। पटवारी अनिल वर्मा ने किसान को रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय में ही बुला लिया। यहां जैसे ही पटवारी ने रुपए हाथ में लिए लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।