2021 से लापता सिपाही को ढूंढने में नाकाम पुलिस विभाग
लखनऊ ! मुख्यमंत्री जी मेरे पति को ढूंढने में हमारी मदद करो ! मेरे सिंदूर की लाज रख लो ! मूलरूप से जनपद झाँसी, थाना टोड़ी फतेपुर ग्राम-रेवन निवासी शैलेन्द्र यादव उम्र लगभग 38 वर्ष सन 2021 में जी. आर. पी चारबाग़ में तैनात थे , शैलेन्द्र दुर्गापुरी जी. आर . पी लाइन में निवास करते थे ! 3 अगस्त 2021 की सुबह से लापता है ! अपने पति की तलाश में दरबदर भटक रही पत्नी शशि यादव ने बताया कि , कई बार पति की तलाश में झांसी से लखनऊ आकर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुकी हूं ! पर पति का कोई सुराग नही लगा ! पूरे मामले की तफ्तीश नाका पुलिस के हाथ मे है ! शशि का कहना है कि ,घर की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि,मेरे दोनों बच्चो की पढ़ा छूट चुकी है ! अपने दो बच्चो के साथ रह रही शशि को दो जून की रोटी भी मयस्सर नही हो रही है ! शशि यादव ने पुलिस विभाग से भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की सी.बी.सी.आई.डी से उच्चस्तरीय जाँच कराने के साथ पति के सकुशल बरामद होने की मांग की है !