भिण्ड. विकास यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले की अब बुजुर्गों को तीर्थ दशन के लिए हवाई जहाज से भेजूंगा। उन्होंने रविवार को भिण्ड में मेडिकल कॉलेज खोलने व नगरनिगम बनना की घोषणा भी की। इस अवसर पर सीएम 155 करोड़ रुपए की लागत से 46 निर्माण कार्यों का रिमोट से लोकार्पण एवं 242.63 करोड़ रुपए की लागत से 79 निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास रिमोट का बटन दबाकर मंच से ही किया।
जो मांगा वह दिया सीएम ने:
विधायक संजीव कुशवाह संजू ने कहा कि पिछड़े भिण्ड जिले के लिए जब भी मुख्यमंत्री से कुछ मांगा उन्होंने निराश नहीं किया। इसलिए जनता की बहुत मांग पर मेडिकल कॉलेज और नगरपालिका को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा इस मंच से जरूर होनी चाहिए। उन्होंने ग्राम ऊमरी को नगर परिषद का दर्जा दिलाने, नयागांव क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय स्वीकृत करने, ऊमरी-टेहनगुर मार्ग को चौड़ा कराने और ग्वालियर-भिण्ड मार्ग को 4 लेन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग मंच से की। वहीं मंत्री ओपीएस भदौरिया ने एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट एवं मत्स्यपालन से जुड़ा कोई संस्थान मांगा। लेकिन मुख्यमंत्री ने केवल दो ही मांगें मानी और बाकी संबंधित क्षेत्र में दौरा करने के दौरान पूरी करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से मुखातिब होते हुए लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इससे एक साल में 12 और पांच साल में 60 हजार रुपए महिलाओं को उनके बैंक खाते में मिलेंगे। वहीं जिे में 48 बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है, मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 1600 बच्चों को लैपटॉप दिए गए हैं। प्रदेश में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में विभिन्न योजनाओं में डाले गए हैं। 45 लाख हैक्टेयर में सिंचाई हो रही है, जिसे 65 लाख हैक्टेयर करना है। सिंचाई सुविधाओंं की मांग पर अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।