अपराधई – पेपरक्राइमखेलताजा ख़बरेंदेशमनोरंजनराजनीतिराज्यव्यापारशिक्षास्वास्थ्य

सिलेंडर फटने की अफवाह से चिल्ड्रन वार्ड में मची भगदड़, मासूम की मौत

शिवपुरी. जिला अस्पताल शिवपुरी के चिल्ड्रन वार्ड में रविवार रात को ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर के उचटने की वजह से घायल हुए एंबुलेंस चालक सहित महिला गार्ड के घायल होने के बाद ऑक्सीजन सिलेण्डर फटने की अफवाह से भगदड़ मच गई। इस दौरान ऑक्सीजन न मिलने एक मासूम की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रबंधन इस पूरे मामले में पर्देदारी करने में जुट गया।
रविवार की रात लगभग 8 बजे जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड के आईसीयू में भर्ती एक मासूम को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर करने की तैयारी की जा रही थी। तभी बच्चे को जब एंबुलेंस में ले जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के फ्लो मीटर को चालू करने का प्रयास एंबुलेंस चालक ने किया, तो लापरवाही के फेर में फ्लो मीटर का ढक्कन उचट कर वाहन चालक के माथे पर लगने से वो घायल हो गया। उसके चिल्लाने से मची भगदड़ के बीच बैराड़ के ग्राम देवपुर में रहने वाले रमेश आदिवासी के 1 माह 2 दिन के बेटे छोटू आदिवासी की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई। जब इस संबंध में जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचते हुए कहा कि हम पता कर रहे हैं कि कहां, क्या गलती हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button